40 साल बाद उ. कोरियाई शासक की पत्नी फर्स्ट लेडी घोषित, ताकि ट्रम्प से मीटिंग के दौरान मेलैनिया के बराबर रहें री सोल

परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाने की जिद छोड़कर अमेरिका के साथ बातचीत के लिए तैयार हुआ उत्तर कोरिया खुद के अंदर लगातार बदलाव ला रहा है। गुरुवार को शासक किम जोंग उन ने अपनी पत्नी री सोल जू को फर्स्ट लेडी घोषित किया। किम का पत्नी का स्टेटस बढ़ाने के पीछे मकसद अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ होने वाली शिखर वार्ता है। मई में जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ किम बैठेंगे तो वे ट्रम्प की पत्नी मेलैनिया की तरह ही वे अपनी पत्नी को बराबरी का दर्जा दिलाना चाहते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2Hc11zl
40 साल बाद उ. कोरियाई शासक की पत्नी फर्स्ट लेडी घोषित, ताकि ट्रम्प से मीटिंग के दौरान मेलैनिया के बराबर रहें री सोल 40 साल बाद उ. कोरियाई शासक की पत्नी फर्स्ट लेडी घोषित, ताकि ट्रम्प से मीटिंग के दौरान मेलैनिया के बराबर रहें री सोल Reviewed by HUB OF ARTICLES on 00:12 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.