जज पर हमला करने वाले मामा-भांजा को जीआरपी ने दबोचा, ट्रेन में दिया था वारदात को अंजाम

जहानाबाद.   पटना-गया रेलखंड के वाणावर हॉल्ट पर सोमवार की रात सीतामढ़ी के पुपरी में पदस्थापित अवर न्यायाधीश प्रशांत कुमार झा पर हुए जानलेवा हमले में शामिल आरोपी मामा-भांजा को जीआरपी ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी निशानदेही पर घटना में शामिल अन्य हमलावरों की तलाश की जा रही है। जीआरपी थानाध्यक्ष शकुंतला किस्कु ने बताया कि मंगलवार रात ही घटना के वायरल वीडियो से हमलावरों की पहचान कर छापेमारी की जा रही है। छापेमारी में मखदुमपुर से सूरज कुमार और शशांक कुमार उर्फ देव को गिरफ्तार किया गया। शशांक मामा है और सूरज उसका भांजा है। थानाध्यक्ष के अनुसार दोनों ने पुलिस के समक्ष घटना में संलिप्तता स्वीकार कर ली है। डेढ़ दर्जन अज्ञात लोगों पर एफआईआर जानलेवा हमले के मामले में डेढ़ दर्जन अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि जख्मी अवर न्यायिक पदाधिकारी प्रशांत कुमार झा का फर्द बयान नगर थाने की पुलिस ने दर्ज किया था। इसके बाद फर्द बयान जीआरपी थाने को स्थानांतरित किया गया था।   अमृतसर से लौट रहा था पकड़ा गया शशांक आरोपी शशांक जहानाबाद के...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2HbERS5
जज पर हमला करने वाले मामा-भांजा को जीआरपी ने दबोचा, ट्रेन में दिया था वारदात को अंजाम जज पर हमला करने वाले मामा-भांजा को जीआरपी ने दबोचा, ट्रेन में दिया था वारदात को अंजाम Reviewed by HUB OF ARTICLES on 00:28 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.