बेगूसराय में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से चार बच्चों की मौत, स्कूल से निकले थे

बेगूसराय.    बुधवार को बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से चार बच्चे की मौत हो गई। तीन बच्चों की डंडारी थाना क्षेत्र के राजोपुर बूढ़ी गंडक नदी घाट में जबकि एक बच्चे की मौत वीरपुर थाना क्षेत्र के सिकरहुला गांव में हो गई। घटना के बाद दोनो गांव में मातम की स्थिति है। दोनो मामले में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने की बात सामने आई है। डंडारी प्रखंड क्षेत्र के दक्षिणी कटरमाला नवटोलिया निवासी रामपुकार महतो के पुत्र अंकित कुमार (11), रामविलास महतो के पुत्र राजा कुमार (10) आपस में चचेरा भाई है। जबकि श्रवण तांती के पुत्र रौशन कुमार (12) इन बच्चों का पड़ोसी है। तीन बच्चों की डूबने की खबर से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी।   बताया जाता है कि दोपहर स्कूल से पढ़ाई करने के बाद लोगों को नदी जाते देख तीनों बच्चे एक साथ स्नान करने के लिए चले गए। बताया जाता है कि बच्चे बालू के एक टीला पार कर नहाने चले गए। उनके साथ एक प्रिंस नाम का बच्चा भी गया था। जिसने नहाने से इंकार कर दिया। तो बच्चों ने प्रिंस को कपड़ो की रखवाली का जिम्मा दे दिया।    नाविक ने देखा, जबतक पहुंचे डूब गए थे...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2HKQufB
बेगूसराय में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से चार बच्चों की मौत, स्कूल से निकले थे बेगूसराय में नहाने के दौरान गहरे पानी में जाने से चार बच्चों की मौत, स्कूल से निकले थे Reviewed by HUB OF ARTICLES on 00:28 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.