इंगेजमेंट पर ऐसा है एश्वर्या राय का लुक, चूड़ी की जगह पहनी सोने की ये ज्वैलरी

पटना. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की सगाई बुधवार को पटना के होटल आईटीसी मौर्या में हुई। उनकी होने वाली दुल्हन एश्वर्या राय इस खास मौके पर टील ब्ल्यू और गोल्डन कलर के गाउन में नजर आईं। खास बात यह रही कि उन्होंने हाथ में कोई चूड़ी या कंगन नहीं पहना। उसकी जगह कलाई को उंगली से कनेक्ट करता सोने से बनी जाली नुमा ज्वैलरी में नजर आईं। बता दें कि लालू की होने वाली बहू पूर्व बिहार सीएम दरोगा राय की पोती और पूर्व मंत्री चंद्रिका राय की बेटी हैं। सगाई की रस्म के लिए लालू की सभी 7 बेटियां अपने हसबैंड्स के साथ पहुंची हैं।    ऐसा है एश्वर्या का लुक   - एश्वर्या राय ने इस खास ओकेजन के लिए टील और गोल्डन कलर का लहंगा पहना है। उनके गाउन पर गोल्डन जरी की हैवी एम्ब्रॉयडरी और गोल्डन कलर की चमकीली पत्तियां बनी हैं।  - नई दुल्हन के आई-मेकअप पर ज्यादा फोकस किया गया है। उन्होंने बोल्ड काजल और गोल्डन आई-शैडो लगाया है।  - एश्वर्या ने डायमंड स्टडेड गोल्ड और पर्ल ज्वैलरी पहनी है। लहंगे के ब्लाउज पर हैवी एम्ब्रॉयडरी की वजह से ज्यादा हैवी ज्वैलरी नहीं पहनी...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2H8GyQ6
इंगेजमेंट पर ऐसा है एश्वर्या राय का लुक, चूड़ी की जगह पहनी सोने की ये ज्वैलरी इंगेजमेंट पर ऐसा है एश्वर्या राय का लुक, चूड़ी की जगह पहनी सोने की ये ज्वैलरी Reviewed by HUB OF ARTICLES on 01:58 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.