शुरू हुईं लालू यादव के बेटे तेजप्रताप की सगाई, पास नजर आईं दो बहनें

पटना. लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की सगाई की रस्म यहां होटल मौर्या में शुरू हो चुकी हैं। बता दें कि लालू ने अपने बेटे की शादी पूर्व बिहार सीएम दरोगा राय की पोती एश्वर्या राय से हो रही है। सगाई की रस्म के दौरान मीसा भारती और रोहिणि आचार्य भाई के साथ बैठी नजर आ रही हैं।    MBA हैं एश्वर्या   एश्वर्या राय की स्कूलिंग पटना की नोत्रे डेम एकेडमी से हुई है। उसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मिरांडा हाउस से हिस्ट्री में ग्रैजुएशन किया। बीए के बाद एश्वर्या ने एमिटी यूनिवर्सिटी से MBA की डिग्री कंप्लीट की।   12वीं पास हैं तेज प्रताप   - 27 साल के तेज प्रताप यादव ने साल 2010 में पटना से 12वीं पास की थी। उसके बाद वे पॉलिटिक्स में आ गए। - पांच साल तक पॉलिटिक्स सीखने के बाद साल 2015 में वे महुआ सीट से विधानसभा चुनाव जीते।   30 लाख की BMW रखते हैं तेज प्रताप   - चुनावी हलफनामे में उन्होंने प्रॉफेशन में खुद बिजनेसमैन और सोशल वर्क दिखाया था। बिजनेस और सोशल वर्क से उन्होंने एक साल की इनकम लगभग 4.5 लाख रुपए शो की थी। - तेज प्रताप 2 करोड़ की संपत्ति के मालिक...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2qGRJVe
शुरू हुईं लालू यादव के बेटे तेजप्रताप की सगाई, पास नजर आईं दो बहनें शुरू हुईं लालू यादव के बेटे तेजप्रताप की सगाई, पास नजर आईं दो बहनें Reviewed by HUB OF ARTICLES on 01:13 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.