मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को क्रेन से लटकाकर पीटा

दरभंगा. बिहार के दरभंगा में मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने एक युवक को किरान मशीन से लटकाकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो सदर थाना क्षेत्र के हिंगोली गांव का है। बताया जा रहा है कि मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने युवक को तालीबानी सजा दी। युवक का नाम अमरेश कुमार सहनी बताया जा रहा है।   मिली जानकारी के मुताबिक मोबाइल चोरी के आरोप में गांव के लोगों ने युवक को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने उससे पूछताछ की। उसने लोगों के सामने मोबाइल चोरी की बात स्वीकार कर ली। बस फिर क्या था ग्रामीणों का गुस्सा उस पर फूट पड़ा। लोगों ने पहले उसे रस्सी से बांधी। इसके बाद उसकी जमकर पिटाई कर दी।    लोगों ने काट दिए आरोपी के बाल युवक की पिटाई के बाद भी लोगों का मन नहीं भरा तो लोगों ने उसके बाल भी काट दिए। हद तो तब हो गई जब एक किरान मशीन लाकर उसे बांधकर उल्टा टांग दिया। आरोपी की तबीयत बिगड़ने के बाद लोगों ने उसे नीचे उतारा।   तमाशा देखती रही भीड़ वहां मौजूद लोगों की भीड़ तमाशा देखती रही। कुछ लोग मजे से वीडियो बना रहे थे। न तो उसे कोई बचाने आया और ही...

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2J6iPwB
मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को क्रेन से लटकाकर पीटा मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को क्रेन से लटकाकर पीटा Reviewed by HUB OF ARTICLES on 00:13 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.