चीन में काम करने वाले कॉर्पोरेट वर्कर्स की LIFE, ऑफिस में रहते हैं 6 दिन, घर जाते हैं 1 दिन

ऑफिस ऐसी जगह होती है, जहां सिर्फ काम और काम होता है। लेकिन क्या होगा, जब आप आॅफिस में ही सोने लगें, खाने लगें, नहाने लगें और घर न जाएं। अब आप कहेंगे ऐसा कौन सा ऑफिस है। वर्ल्ड लेबर डे पर आपको बताते हैं चीन में तेजी से खुले टेक स्टार्टअप के बारे में। जहां लोग ऑफिसेस में ज्यादा समय बिताते हैं। काम खत्म होने के बाद ऑफिस में सो जाते हैं, ताकि दोबारा अगले दिन लेट न होना पड़े। कंपनियों ने भी इस बात को समझते हुए अपने इम्प्लॉई के लिए ऑफिस में बिस्तर लगा दिए हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

from दैनिक भास्कर https://ift.tt/2HEyzuj
चीन में काम करने वाले कॉर्पोरेट वर्कर्स की LIFE, ऑफिस में रहते हैं 6 दिन, घर जाते हैं 1 दिन चीन में काम करने वाले कॉर्पोरेट वर्कर्स की LIFE, ऑफिस में रहते हैं 6 दिन, घर जाते हैं 1 दिन Reviewed by HUB OF ARTICLES on 00:08 Rating: 5

No comments:

Powered by Blogger.